December 9, 2025

PATNA : पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी

पटना। जाति से जमायत की ओर बढ़ना चाहिए। मजबूत जमायत प्रगतिशील विचारों के साथ प्रयास करें तो मजबूत समाज, राज्य और देश का अच्छा भविष्य का निर्माण होगा। यह बात शनिवार को पटना के शिवपुरी में विश्वकर्मा महासभा द्वारा आयोजित देश के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पुण्यतिथि समारोह में मुख्य अतिथि लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा।
उन्होंने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह जी विश्वकर्मा समाज के बढ़ई परिवार में जन्म लेकर जाति से जमायत बनाकर ही देश के सर्वोच्च पद प्राप्त किया था। अच्छा जमायत ही अच्छे समाज और देश का निर्माण कर सकता है। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सब लोग उनके विचारों पर चलने का संकल्प लें, इससे बड़ा श्रद्धांजलि दूसरा कुछ भी नहीं होगा। इस मौके पर युवा लोजपा (रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान, कचहरी पासवान, रामानंद शर्मा, दिनेश शर्मा, मो. अफरोज आलम, कैप्टन सिकन्दर शर्मा, रवि गुप्ता, शिव कुमार परदेसी सहित अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये और ज्ञानी जैल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

You may have missed