नवगछिया में से शौच के लिए खेत गई युवती से रेप की कोशिश, 2 आरोपी गिरफ्तार
पटना। बिहार के नवगछिया में जहां जिला के खरीक में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप का मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने गोटखरीक के राजा कुमार और छोटू शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़िता ने अपने बताया में बताया है कि रात के लगभग 11 बजे वह अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। उसी वक़्त बगल के राजा कुमार और छोटू शर्मा उससे अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर दोनों लड़कों ने मिलकर उसे जान से मारने की धमकी देकर, उसे बस बिट्टा के तरफ लेकर गया और गलत हरकत करने लगा। दोनों लड़कों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।

इसके साथ साथ किशोरी ने बताया कि कमरे का दरवाजा खुला रहने के कारण बहुत देर बाद बड़ी मुश्किल से मैं भागी तो उन लोगों ने मेरा पीछा किया सामने मेरे परिजनों को देखकर दोनों भाग गए। इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि पीड़िता के बयान पर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दोनों को जल्द ही कड़ी सज़ा दी जाएगी।

