PATNA : जिलों में सरकारी बसों के परिचालन की मांग पर मंत्री बोली- विभाग करेगा विचार
- जनसुनवाई कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की समस्या का हुआ समाधान
पटना। जदयू कार्यालय में गुरूवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना और उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया। इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं से प्राप्त आवेदनों के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों को लेकर कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं से प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी लोग जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति आस्था बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में जिलों से कुछ कार्यकर्ता सरकारी बसों के परिचालन की मांग को लेकर पहुंचे थे, जिस पर विभाग विचार करेगा। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली के तहत परिवहन विभाग सीएनजी और इलेक्ट्रीक बसों का परिचालन कर रहा है, जिससे एक हद तक प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। बहुत सारी पुरानी डीजल बसों को भी सीएनजी में कनवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में सभी जिलों में सीएनजी और इलेक्ट्रीक बसों का परिचालन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यालय उपाध्यक्ष डॉ. नवीन आर्या चन्द्रवंशी, मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


