पटना से तेजस्वी-राजश्री दिल्ली हुए रवाना, तेजस्वी प्रतिपक्ष बोले- 3-4 दिनों में लौटेंगे पटना
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ गुरुवार सुबह दिल्ली चले गए। सुबह साढ़े 11 बजे की फ्लाइट से दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जाते समय पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी ने कहा, ‘दो-चार दिन बाद फिर पटना आएंगे।’ सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक मामले में अपने जमा पासपोर्ट को निकलवाने दिल्ली गए हैं। बहुत संभव है पासपोर्ट निकलने के बाद वह राजश्री के साथ हनीमून पर विदेश जाएं।

10 दिनों तक शुभचिंतकों से मिलते रहे तेजस्वी यादव
शादी के बाद राजश्री के साथ तेजस्वी यादव 13 दिसंबर को पटना आए थे। पटना में 10 दिनों तक लोगों से मिलने-जुलने के बाद दोनों दिल्ली चले गए। इस बीच किसी ने मैथिली के पाग तो किसी ने मखाना की माला से दोनों का स्वागत किया। गायकों ने गायकी से उन दोनों का स्वागत किया। दोनों राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड में ठहरे थे। तेजस्वी ने राजश्री को अपने घर की गायों, बकरियों सब से मिलवाया था।
जनवरी में बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकालेंगे तेजस्वी
शादी के बाद पटना आकर नेता प्रतिपक्ष ने RJD कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था और सरकार को घेरा भी था। जनवरी में RJD की ओर से बेरोजगारी के सवाल पर तेजस्वी बेरोजगारी यात्रा भी निकालने वाले हैं। इसकी रूपरेखा RJD के अंदर तैयार की जा रही है। तेजस्वी सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए हैं।

