November 20, 2025

पटना के गौरिया मठ में अपराधियों ने मुंशी को झटका देकर छीना 42 हजार कैश से भरा झोला

पटना। राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के गौरिया मठ के पास अपराधियों ने सब्जी की गद्दी पर काम करने वाले मुंशी को धक्का देकर कैश वाला झोला झपट फरार हो गए। जिस मुंशी के साथ यह आपराधिक घटना हुई, उसका नाम गुड्डू पासवान है। झोला में 42 हजार रुपए से अधिक कैश था। साथ में बैंक का चालान और कुछ दूसरे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स थे।
बताया जाता है कि मीठापुर सब्जी मंडी के एक गद्दी में गुड्डू बतौर मुंशी का काम करता है। सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से वह कैश कलेक्शन कर पैदल ही अपनी गद्दी पर जा रहा था। कैश वाला झोला उसके हाथ में था। पीड़ित गुड्डू के अनुसार, एक बाइक पर सवार दो अपराधी सामने से आए और उसे धक्का दे दिया। फिर झटका देकर उसके हाथ से कैश वाला झोला झपटा और बहुत तेजी से फरार हो गए। वारदात स्थल से ही मुंशी ने जक्कनपुर के थानेदार को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के चंद मिनटों बाद ही पुलिस टीम वारदात स्थल पर पहुंची। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू किया।
पुलिस के अनुसार वीडियो फुटेज से अपराधियों और उनकी बाइक से जुड़े सबूत मिलने की संभावना है। इसके आधार पर ही अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है। फिलहाल इस केस की जांच चल रही है। अपराधी जिस रास्ते से भागे हैं, उधर भी एक टीम जांच में जुटी है। मुंशी की तरफ से लिखित शिकायत कर दी गई है।

You may have missed