December 7, 2025

PATNA : फतुहां थाना क्षेत्र में अपराधियो ने पिकअप वैन के ड्राइवर को मारी गोली, हुई मौत, खलासी हुआ घायल

पटना, बिहार। पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी बेखौफ हो कर हत्या, लूट जैसी घटना का अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी अनुमंडल फतुहां थाना क्षेत्र के NH-30A के धोवपुल के पास की है जहां अपराधियो ने पिकअप वैन चालक और खालसी को गोली मारी दी है। गोली लगने से वैन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए PMCH अस्पताल भेजा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छान बीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया है। पुलिस ने मृतक की पहचान खुसरूपुर के खिरोधरपुर 40 वर्षीय निवासी उदय कुमार के रूप में किया।

वहीं घायल खलासी की पहचान 15 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में की गई हैं। वही इस संबध में बताया जाता है कि पिकअप वैन चालक और खालसी दोनो पिता और पुत्र थे, जो थर्मोकोल का थाली और कटोरी लाद कर फतुहां दनियावां NH-30A के रास्ते सासाराम जा रहे थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मंचा हुआ है और सभी परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। हत्या किसी रंजिश के कारण की गई या लूट पाट में हुई है, यह स्प्ष्ट नही हो सका है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है। साथ ही हत्या का कारण जानने और हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

You may have missed