December 7, 2025

PATNA : शादी से लौटी महिला निकली कोरोना संक्रमित, पटना में 3 और सिवान में मिले 2 नए मरीज

पटना, बिहार। राजधानी पटना के पालीगंज में आने वाले कोरोना की तीसरे लहर के बीच स्थानीय बाबा बोरिंग रोड निवासी एक महिला प्रीति जो बिक्रम अपने मायका शादी समारोह में शामिल होने गयी थी। लौटकर अपनी ससुराल आयी तो सर्दी-खासी की शिकायत पर परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये। जहां कोविड जांच में वह पॉजिटिव पायी गयी। वही इसकी सूचना होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। डॉक्टरों ने उसे होम आइसोलेशन में भेज दिया है। वहीं सभी परिजनों का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया।

रिपोर्ट आने तक परिजनों को एहतियात बरतने को कहा गया है। अनुमंडलीय अस्पताल स्वास्थ प्रबंधक प्रजित कुमार ने बताया कि बाबा बोरिंग रोड निवासी एक महिला जो अपने मायका शादी समारोह में गयी थी। उसके परिजन 17 दिसंबर को उसे सर्दी-खासी की शिकायत लेकर अनुमंडलीय अस्पताल आये। जहां उसका कोविड जांच करायी गयी। जिसकी रिपोर्ट 20 दिसंबर को पॉजिटिव आयी हैं।

बिहार में 24 घटें में मिले 5 नये मरीज़

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान पांच नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसमें पटना जिले में तीन और सीवान जिले में दो नये संक्रमित शामिल हैं। संक्रमण को लेकर इस दौरान एक लाख पांच हजार 914 सैंपलों की जांच की गयी। राज्य में कोरोना के 84 एक्टिव केस रह गये हैं जबकि रिकवरी रेट 98।32 प्रतिशत रह गया है। इधर कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान राज्य में सोमवार को चार लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया।

You may have missed