December 7, 2025

बिहार में प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के तीसरे राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, 13000 शिक्षकों की होगी बहाली

पटना। बिहार में पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद अब राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बड़ी कवायद की है। जानकारी के अनुसार राज्य में प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक बहाली के लिए काउंसलिंग के तीसरे चरण का शेड्यूल्स सोमवार देर रात जारी कर दिया गया। आपको बता दूँ की इस बात की जानकारी बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी है। बिहार में शिक्षकों के नियोजन के तृतीय चक्र के तहत करीब 1400 प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाइयों में तकरीबन 13 हजार शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। इसके पहले दो चरण की काउंसलिंग जुलाई और अगस्त महीने में पूरी कर ली गई थी इस काउंसलिंग में करीब 38000 शिक्षकों का चयन कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार तीसरा राउंड की काउंसलिंग राज्य में 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच यह आयोजित की जाएगी। इस काउंसलिंग में नगर निकायों में 17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान (छह से आठ), 18 जनवरी को गणित, विज्ञान एवं भाषा (छह से आठ), जबकि 19 जनवरी को पहली से पांचवीं के लिए शिक्षकों का अंतिम चयन होगा। वहीं इसके साथ साथ प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा 22 जनवरी को मध्य विद्यालय के लिए सामाजिक विज्ञान, जबकि 24 जनवरी को गणित, विज्ञान एवं भाषा शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग होगी। पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा 28 जनवरी को प्राथमिक शिक्षक पद की काउंसिलिंग होगी। इसके साथ साथ नगर निकायों व प्रखंड इकाइयों के लिए जिला मुख्यालय जबकि पंचायतों के लिए प्रखंड मुख्यालय में इसका आयोजन किया जाएगा।

You may have missed