फतुहा : राजगीर-फतुहा मेमू से युवक का अधजला शव बरामद
फतुहा। सोमवार की सुबह फतुहा स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यात्रियों की सूचना पर राजगीर-फतुहा मेमू सवारी गाड़ी से रेल पुलिस ने 40 वर्षीय युवक का अधजला शव बरामद किया। रेल पुलिस ने यह शव सवारी गाड़ी के बोगी संख्या 41185 में एक सीट के नीचे से बरामद किया है। शव पूरी तरह से नंगा था तथा शव के पास उसकी लुंगी पड़ी हुई थी। पुलिस ने उसकी लुंगी को जब्त कर लिया है। शव का चेहरा छोड़कर शरीर का अधिकांश भाग जला हुआ था। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक का शरीर कुछ दिनों पहले से जला हुआ है तथा उसकी मौत भी पहले हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि किसी ने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से इस ट्रेन में चढ़ा दिया है। लेकिन रेल पुलिस इस संभावना से इंकार किया है तथा मृतक के भिखारी होने की संभावना जताई है।
रेल थाना प्रभारी भरत राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि इसकी मौत कैसे हुई है। सवारी गाड़ी राजगीर से अहले सुबह चलकर 9.25 बजे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची थी। लेकिन पीछे के किसी भी स्टेशन पर इसकी शव उतारे जाने की जहमत नहीं उठायी गयी।


