फतुहा : प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव 31 दिसंबर को, उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव पांच चरणों में

फतुहा। पटना के फतुहा प्रखंड के सभी 15 पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण व उप मुखिया तथा उप सरपंच के चुनाव के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय द्वारा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। जहां प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव 31 दिसंबर को पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में कराया जाएगा। जबकि उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव स्थानीय निर्वाचन निकाय के द्वारा पांच चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रत्येक चरण में तीन पंचायतों का चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
24 दिसंबर को जेठुली, मोजीपुर व डुमरी पंचायत के उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव क्रमश: प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन, बीआरसी भवन तथा मनरेगा भवन में कराया जाएगा। 27 दिसंबर को रुकुनपुर, अलावलपुर व बाली पंचायत के उप मुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव निर्धारित भवन में ही कराया जाएगा। 28 दिसंबर को उसफा, मानसिंहपुर व जैतिया पंचायत के उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव कराया जाएगा। 29 दिसंबर को मासाढी, कोल्हर व मोहिउद्दीनपुर पंचायत के उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव कराया जाएगा। 30 दिसंबर को पीताम्बरपुर, मोमिनपुर व गोरी पुंदाह के उपमुखिया तथा उपसरपंच का चुनाव कराया जाएगा। निर्धारित तिथियों को पंचायतवार जनप्रतिनिधियों को भी शपथ ग्रहण कराया जाएगा। बीडीओ धर्मवीर कुमार ने बताया कि चुनाव कराने के लिए पंचायतवार पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

You may have missed