November 20, 2025

बिहार में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, पटना में 4, वैशाली और सीवान में 1-1 मिले मरीज

बिहार। पटना में रविवार को कोरोना के चार नए संक्रमित समेत बिहार में कुल छह संक्रमित मिले। इनमें पटना में बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पुनाईचक और एम्स पटना के एक-एक संक्रमित शामिल हैं। इनमें से बोरिंग रोड और कंकड़बाग के संक्रमित कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग से मिले हैं। जानकारी के अनुसार चारों संक्रमितों में से किसी का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। पटना में अब एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 रह गई है।

वैशाली व सीवान में 1-1 मिले मरीज़

बिहार में छह नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई। इनमें पटना में कोरोना के 4 नए संक्रमित मरीज मिले। बोरिंग रोड, पीसी कॉलोनी, पटना एम्स व पुनाईचक इलाके के ये मरीज हैं। पटना में शनिवार को 1 नया संक्रमित मरीज मिला था। पटना के अलावा एक मरीज वैशाली और एक सीवान में मिला ।

1 लाख 75 हजार लोगों को लगा टीका

बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को 1 लाख 75 हजार 031 कोरोना टीके की खुराक दी गयी। इसके लिए राज्य में 6,290 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया। राज्य में अबतक कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 9 करोड़ 33 लाख 97 हजार 405 टीके की खुराक दी गयी हैं। इनमें कोरोना टीके की पहली खुराक 5 करोड़ 66 लाख 29 हजार 035 और कोरोना टीके की दूसरी खुराक 3 करोड़ 67 लाख 68 हजार 370 दी गयी।

You may have missed