November 20, 2025

फतुहा : शहर का एकमात्र सिनेमा हॉल अब इतिहास के पन्नों में रह जाएगा सिमटकर

फतुहा (संजय भूषण)। पटना के फतुहा शहर का एकमात्र सिनेमा हॉल का अब वजूद खत्म होने वाला है। कल्याणपुर स्थित मेही पिक्चर पैलेस के नाम से प्रसिद्ध इस सिनेमा हॉल का बिल्डिंग तोड़ा जाने लगा है। इसके टूटते ही फतुहा के लिए सिनेमा हॉल का यह बिल्डिंग इतिहास के पन्नों में सिमटकर रह जाएगा।
90 के दशक में बनी यह सिनेमा हॉल फतुहा व इसके आसपास के लोगों के लिये मनोरंजन का आनंदमय व आधुनिक साधन था। इस हॉल में पहली सिनेमा श्रीदेवी अभिनीत नगीना प्रदर्शित किया गया था। इसी फिल्म से इस सिनेमा हॉल की मेही पिक्चर पैलेस के रुप में पहचान बनी। इस सिनेमा हॉल के पर्दे पर कई बेहतरीन फिल्म प्रदर्शित की गई और इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती गयी। करीब दो दशकों तक फतुहावासियों के जेहन में यह हॉल रचा बसा रहा। लेकिन बाद के दिनों में अपराधिक वारदातों ने दर्शकों के मोह को तोड़ दिया तथा इस हॉल की आमद में काफी गिरावट आ गयी। इसके बाद से इस हॉल से दर्शकों की दूरी बढ़ती चली गई और अंतत: बंद हो गया। लेकिन यह बिल्डिंग फतुहावासियों को सिनेमा हॉल की याद दिलाती रही। अब इस बिल्डिंग के टूटने से सिनेमा घर फतुहावासियों के यादों में ही सिमटकर रह जाएगा। विदित हो कि 80 के दशक में भी चौराहा के पास शंकर टाकीज के नाम से एक सिनेमा हॉल रहा है लेकिन अब उस जगह पर स्टेट बैंक की भवन विराजमान है।

You may have missed