20 दिसंबर से चलेगा पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी में स्पॉट एडमिशन, जानिए नामांकन की पूरी प्रक्रिया

पटना। पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाविद्यालयों में स्पॉट एडमिशन की तैयारी चल रही है। स्टूडेंट्स 20 से 22 दिसंबर के बीच बची सीट पर महाविद्यालय में स्पॉट एडमिशन करा सकते हैं। इसके लिए पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के D.S.W. एके नाग ने महाविद्यालयों को पत्र जारी किया है। महाविद्यालयों से 18 दिसंबर तक ऐसे स्टूडेंट्स का डेटा मांगा गया है, जिन्होंने अपना एडमिशन रद्द करा दिया है। इसमें रेगुलर और वोकेशनल सभी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। यूनिवर्सिटी को स्टूडेंट्स की जानकारी मिलने के बाद स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया के लिए आखिरी मौका देगी।

पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी ने लिखा पत्र
पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी ने सभी अंगीभूत महाविद्यालय, सभी राजकीय महाविद्यालय, सभी डिग्री संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य को भेजे गए पत्र में कहा है कि सत्र 2021-24 में U.G में नामांकन लेने वाले महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि यदि उनके यहां सत्र 2021-24 में नामांकित छात्र ने किसी कारण से अपना नामांकन रद्द करा लिया है तो ऐसे छात्रों की एक समेकित सूची बनाकर 18 दिसंबर 2021 तक D.S. W. के email dsw@ppup.ac.in पर निश्चित रूप से भेज दें। इससे विश्वविद्यालय स्तर पर उन छात्रों का नाम पोर्टल से हटा दिया जाए।
कहा गया है कि प्रधानाचार्य या प्रभारी प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर के बिना किसी भी छात्र का नामांकन रद्द नहीं होगा। साथ ही इसके साथ संलग्न नामांकन कार्यक्रम की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाए। इसके उपरांत किसी भी परिस्थिति में नामांकन पोर्टल को नहीं खोला जाएगा। छात्रों एवं महाविद्यालयों को नामांकन का यह अंतिम मौका दिया जा रहा है।
ऑफर लेटर डाउनलोड कर लें स्टूडेंट्स
महाविद्यालयों को जारी पत्र में पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के D.S. W. एके नाग ने कहा है, ‘सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए 2 दिसंबर से बचे हुए सीटों के लिए स्पॉट एडमिशन के लिए छात्र अपना ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक महाविद्यालयों में होगी। साथ ही महाविद्यालय नामांकित छात्रों का Validation भी उसी दिन कर देंगे। वैसे छात्र जो अभी तक पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के सत्र 2021-24 UG ( रेगुलर/ वोकेशनल ) में अपने नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने से चूक गए हैं, वैसे छात्र भी 20 से 22 दिसंबर तक विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर अपना आवेदन कर के स्पॉट एडमिशन में भाग ले सकते हैं।’
एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी राहत
ऐसे छात्र जो पूर्व में महाविद्यालय में स्पॉट एडमिशन से नामांकन ले चुके हैं, लेकिन उनका Validation महाविद्यालय द्वारा अभी तक नहीं हुआ है वे अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड से सबसे पहले भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में विषयवार अंकों को अपडेट कर लें और उसकी एक प्रति निकालकर महाविद्यालय से भी सम्पर्क करें और अपने नामांकन को Validate कराएं, अन्यथा उनका नामांकन दिनांक 23 दिसंबर के बाद स्वतः रद्द हो जाएगा।
सिक्रेट नंबर का रखना होगा ध्यान
सत्र 2021-24 में स्पॉट एडमिशन में नामांकन के लिए इच्छुक छात्रों को अपने यूजर लॉगिन आईडी द्वारा सर्वप्रथम ब्लैंक ऑफर लेटर के साथ-साथ अपना एप्लिकेशन फॉर्म भी डाउनलोड करने के लिए छात्रों को दोनों प्रपत्र महाविद्यालय में जमा करना होगा। महाविद्यालय में स्पॉट एडमिशन के नामांकन लिए जमा करना होगा। ब्लैंक ऑफर लेटर दो भाग में उपलब्ध रहेगा, ऊपर वाला भाग छात्रों के लिए होगा तथा दूसरा भाग छात्र जिस महाविद्यालय मे स्पॉट नामांकन लेना चाहते हो, उस महाविद्यालय के लिए रहेगा।
ऑफर लेटर के लिए दोनों भाग में गोपनीय नंबर रहेगा और उसी नंबर के आधार पर ही महाविद्यालय उसका नामांकन Validate करेगा। इस नंबर के बिना या गलत नम्बर अंकित करने पर नामांकन नहीं हो पाएगा। महाविद्यालय स्पॉट एडमिशन के अन्तर्गत नामांकित छात्रों का Validation 23 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से कर देंगे। Validation प्रक्रिया निश्चित अवधि तक नहीं होने पर महाविद्यालय इसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे।