भाकपा माले की पटना कमेटी के सदस्य कामरेड ललित मोहन का निधन, रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष भी रहे थे

खगौल। भाकपा(माले) की पटना कमेटी के सदस्य कामरेड ललित मोहन प्रसाद का 10 अप्रैल 2019 को आकस्मिक निधन हो गया।वे 62 वर्ष के थे .बता दे कि विगत दो महीने पहले ही उनकी पत्नी का देहांत हो गया था वे अपने पीछे तीन पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए है ।
पूर्व में वे रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष रहने के साथ साथ रेलवे में भी अपना योगदान दिया और लगातार 40 वर्षो से भाकपा माले के सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े रहे इन अवसर पर भाकपा माले के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल के साथ भाकपा माले के पोलित बयूरो सदस्य कॉमरेड अरुण सिंह पूर्व विधायक काराकाट ,कॉमरेड गोपाल रविदास केंद्रीय कमिटी, सदस्य उपस्थित होकर नम आंखों से बिदाई दी और दो मिनट का मौन रखा । इस अवसर पर भाकपा माले के राज्यसचिव कॉमरेड कुणाल ने कहा ही इनके आकस्मिक निधन से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है।

You may have missed