January 27, 2026

बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

पटना। बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को धमकी मिली है। विधायक बचौल को उनके मोबाइल फोन पर धमकी मिली है। पिछले दिनों उन्होंने खुले में नमाज को लेकर आपत्ति जताते हुए बयान दिया था जिसके बाद उन्हें धमकी मिली है। इस घटना को लेकर सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। हरिभूषण ठाकुर बचौल को जिस नंबर से धमकी मिली वह नंबर विदेश का है। भाजपा विधायक के मुताबिक उन्हें धमकी भरा कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि नमाज के साथ-साथ अगर ऐसे सवालों को वह उठाएंगे तो उनकी बोलती बंद कर दी जाएगी।

बता दे की भाजपा विधायक को +14242545679 से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने सीधे उन्हें कहा कि नमाज के ऊपर वह बकवास करना बंद करें। अगर वह ऐसे विवादित मुद्दों के साथ एक खास वर्ग पर बोलना बंद नहीं करेंगे तो बोलती बंद कर दी जाएगी। खुद बीजेपी विधायक को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि, उन्हें फोन पर धमकी मिलेगी। धमकी भरी कॉल को लेकर बीजेपी विधायक ने सचिवालय थाना को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि हम किसी धमकी भरी कॉल से डरने वाले नहीं हैं। हम अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

दरअसल भाजपा विधायक बचौल अपने तीखे बयानो को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते हैं। इसके पहले भी उन्होंने कहा था कि खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए जिसके बाद बिहार में राजनीति गर्मा गई थी। विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा था कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लागू कर देना चाहिए नहीं तो आज जो अल्पसंख्यक हैं, कल बहुसंख्यक हो जाएंगे और बिहार को तालिबान बना देंगे। ऐसे ही कई और विवादास्पद बयान विधायक ने दिए हैं, जिसकी वजह से उन्हें धमकी मिली है।

You may have missed