PATNA : बैरिया बस स्टैंड के पास स्थाई अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 50 मकान धराशायी
फुलवारी शरीफ। पटना-गया रोड चौड़ीकरण एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बैरिया बस स्टैंड के पास कायम स्थाई अतिक्रमण को बुधवार के दिन जिला प्रशासन ने खाली कर दिया। हालांकि इस दौरान प्रशासन को भाकपा माले नेताओं के साथ आम लोगों के भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। वर्षों से स्थाई रूप से अतिक्रमण कर घर दुकान बना चुके लोग अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन से दो-दो हाथ करने को तैयार थे, मगर पुलिस प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक ना चली। हालांकि जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए उचित प्रबंध कर रखा था और सहयोग के लिए गोपालपुर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।
अतिक्रमण हटाने के दौरान पूर्व जिला पार्षद पिंकी देवी, भाकपा माले के नेता छेछन राम सहित करीब 50 मकान को तोड़ा गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य बस स्टैंड के आसपास जाम मुक्त करना था। इस अतिक्रमण के हट जाने के कारण जाम नहीं लगेगा। जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी वाहन, मजदूरों का दल, पुलिस बल सब कुछ लेकर पहुंची थी। वहीं जिन लोगों का घर मकान अतिक्रमण के कारण तोड़ा गया उनका कहना था कि जिला प्रशासन ने उन्हें नोटिस नहीं दिया और अचानक से आकर तोड़फोड़ शुरू कर दिया।
गोपालपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि अतिक्रमण कर बनाए गए आशियाने को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया है। हालांकि कुछ लोगों ने विरोध किया था उनकी बातें भी प्रशासन ने सुनी। थानाध्यक्ष के मुताबिक करीब 50 मकानों पर बुलडोजर चला है।


