December 7, 2025

PATNA : कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को चाकू से गोदकर कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

दानापुर। राजधानी में आर्थिक तंगी से जूझ रहे पुत्र द्वारा पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दानापुर थाना अंतर्गत नासरीगंज स्थित प्राचीन देवी मंदिर के निकट रहने वाले कृष्णा राय (65) को उन्ही के पुत्र विकास ने चाकू से गोदकर कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद आनन फानन में घायल पिता को PMCH में भर्ती कराया गया जहां आज उनकी मौत हो गयी।

घटना बीते रात की है। बताया गया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में आए दिन कलह होता था जो बीते रात खूनी हवस में बदल गया। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार शाह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति के चाकू गोदकर हत्या की गई है, अभी तक लिखित आवेदन नहीं आई है, मामले की तफ्तीश जारी है। गौरतलब है कि राजधानी में हत्या की वारदात जारी है, फिर भी पुलिस अपराध को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है, इसलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।

You may have missed