December 7, 2025

महिलाओं को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक करने की जरूरत : डीएसपी

फतुहा। मंगलवार को पटना के फतुहा हाईस्कूल के सभागार भवन में स्कूली छात्राओं के बीच महिला सुरक्षा व संरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार नयी दिल्ली के विश्व युवक केन्द्र व प्रेम यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में महिलाओं को कानून के द्वारा उन्हें दिए गये अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाना चाहिए। उन्होंने समाज में पुरुषों को भी महिलाओं के प्रति अपनी नजरिया बदलने की अपील की ताकि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
वहीं एसआई ललित विजय ने संबोधित करते हुए पुलिस को कभी भी अनहोनी होने की संभवना पर सूचित करने की सलाह दी। विश्व युवक केन्द्र के निदेशक उदय शंकर ने समाज में सोच बदलने पर बल दिया ताकि महिलाओं की सुरक्षा पर कोई सवाल न उठे। मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार, हाईस्कूल की प्राचार्या नफीसा फातिमा, शिशुपाल कुमार, दीलिप कुमार समेत स्कूल के महिला शिक्षक मौजूद थी।

You may have missed