ख़बरें फतुहा की : 2 ज्वेलरी दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू, लाखों का सामान जला
फतुहा, पटना। राजधानी पटना से सटे फतुहा में दुकान में आग लग गयी। थाना क्षेत्र के मछरियामा बाजार में अहले सुबह दो ज्वेलर्स दुकान में आग लग गई। धुआं की लपट और भीषण आग को देख स्थानीय लोग एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास में जुटे, लेकिन आग का विकराल रूप देख लोगों ने फायरब्रिगेड और स्थानीय थाने को इस घटना की जानकारी दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बिती रात बारात में पटाखे छूट रहे थे। पटाखा की चिंगारी या शॉट शर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

वहीं स्थानीय लोगों की खबर पर फायरबिग्रेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये के सोना-चांदी के बने आभूषण, नकद रुपये और जरूरी कागजात जल गये। पीड़ित ने बताया कि सुबह पांच बजे उन लोगों को जानकारी मिली। जिसके बाद वो दुकान पर पहुंचे। यहां आने पर सबकुछ जला मिला। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

