December 7, 2025

CM नीतीश ने बिहार को दी बड़ी सौगात, 1919 करोड़ की स्वास्थ्य योजनाओं का किया शिलान्यास

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्वास्थ्य विभाग की 1919 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। सीएम नीतीश ने 1919 करोड़ की लागत से 772 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कॉमन सेंटर का भी उद्घाटन किया। इस संबध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि नये भवनों के निर्माण के बाद नये सदर अस्पतालों में प्रति अस्पताल 100-150 अतिरिक्त बेड़ का बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के माध्यम से सासाराम, नालंदा, सीवान, मधेपुरा, मुंगेर, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय जिला अस्पतालों के नये भवनों के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। इसके निर्माण पर करीब 345 करोड़ रुपये खर्च होगा।

वही शिलान्यास के बाद सदर अस्पतालों के नये भवनों के निर्माण की समय सीमा 24 माह निर्धारित की गयी है। मंगल पांडेय ने बताया कि नये भवनों के निर्माण के बाद जिला अस्पतालों में करीब दो हजार अतिरक्त बेड उपलब्ध हो जायेगा। नये सदर अस्पतालों में गैस पाइपलाइन, मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर, किचन, कैंपस डेवलपमेंट, वर्षा जल निकासी और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य सचिवालय में निरीक्षण किया था। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं आज ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंत्री विजेंद्र यादव ने झंडा दिखाकर किया कई वाहनों को रवाना किया साथ ही उन्होंने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की बात कही।

You may have missed