December 7, 2025

भागलपुर में कूड़े के ढेर में हुआ बम विस्फोट, एक बच्चें की मौत, 5 दिनों में 3 बार हुआ विस्फोट

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में एक बार फिर बड़ी वारदात हो गई है। जिले के नाथनगर में आज सोमवार को बम ब्लास्ट कर गया। इसमें मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई है। बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में सनसनी मच गई। यह बम भी कूड़े के ढेर में फटा है। बताया जाता है कि पांच दिनों में यह तीसरी घटना है। जानकारी के अनुसार, भागलपुर के नाथनगर से आज कूड़े के ढेर में टिफिन बम विस्फोट किया है। इस विस्फोट में सात साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो टिफिन बम बरामद भी किए। इससे दूसरी बड़ी घटना टल गई। दोनों बमों को डिफ्यूज किया गया है।

बता दे की आज मखदूमशाह दरगाह के पास कूड़े के ढेर में बम विस्फोट किया है। टिफिन बम को नीले रंग के टेप से ढका हुआ था। बताया जाता है कि वहां पर तीन बच्चे खेल रहे थे। इसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो अन्य जख्मी हुए हैं। मृतक बच्चे की पहचान 7 साल के अमृत कुमार दास के रूप में की गई है। उसके पिता का नाम आनंद कुमार दास है। नाथनगर थाना क्षेत्र के मखदूम शाह दरगाह घाट पर आज आनंद कुमार दास अपने तीनों बच्चों के साथ बैठे हुए थे। बच्चे कूड़े बिनने में लगे रहते हैं। इसी दौरान बम विस्फोट की घटना हो गई। इसमें अमृत की मौके पर ही मौत हो गई। बम की आवाज सुनकर लोग सहम गए।

वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है। दो जिंदा बमों को बरामद भी किया गया है। बम स्क्वायड टीम को भी बुला लिया गया है। बता दें कि पांच दिनों के अंदर बम विस्फोट की तीसरी घटना है। इस तरह लगातार बम विस्फोट की हो रही घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में हैं, जबकि पुलिस के लिए यह भी किसी चुनौती से कम नहीं है। दो दिन पहले हुए बम विस्फोट में दो बच्चे जख्मी हो गए थे।

You may have missed