बेगूसराय में डीएम कार्यालय के पास लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय के नगर थाना इलाके के डीएम ऑफिस-विकास भवन के सामने सड़क किनारे कबाड़ी बना ट्रक में सोमवार की अहले सुबह अचानक आग लग गयी। इस घटना में ट्रक धू-धू कर जल गया। दरअसल, विकास भवन के सामने कई वर्षों से जर्जर हालत में एक ट्रक लगा हुआ था। उसी ट्रक में आज अचानक अहले सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतना भयानक रूप ले लिया की पूरी ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, आग तकरीबन 3 बजे सुबह लगी थी। माना जा रहा है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा खड़ी ट्रक में आग लगा दिया गया है, जिससे ट्रक जलकर राख हो गया। अगर सही समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती तो कोई अप्रिय घटना के घटने से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि इसके बगल में विकास भवन कार्यालय, पास में ही डीएम ऑफिस कार्यालय जिला परिषद कार्यालय सहित अन्य कार्यालय मौजूद है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

