PATNA : CDS जनरल रावत दंपति समेत 12 सैन्य अफसरों को दी गई श्रद्धांजलि
फुलवारी शरीफ। पटना के संपतचक प्रखंड के भोगीपुर गांव के पास अवस्थित एकतापुरम शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट्स में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 12 अन्य सैन्य अफसरों के एक हेलीकॉप्टर हादसे में असमय मौत के बाद बड़े ही शोकाकुल माहौल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने पुष्पांजलि एवं मृत आत्माओं की शांति के लिए कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सत्यजीत, देवांस, मायान्शी, प्रतयुश, अन्वेशा, आरव, त्रिशा आदी बच्चो के साथ प्रसिद्ध समाजसेवी नागेश्वर सिंह स्वराज, रंजीत कुमार राय, मनीष कुमार गुप्ता, विनय कुमार, मुकुल कुमार, शिवांशु कुमार, सुजीत कुमार सिंह, हरी जी, राम कृष्ण, कुन्दन कुमार, अंजय यादव, विजय साह, राकेश कुमार, गौतम कुमार, श्रवण कुमार ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रंजीत कुमार राय ने किया।


