November 20, 2025

BJP MP बोले- मुकेश सहनी को NDA में रहना है तो मांगें माफी, कहें योगी जिंदाबाद

पटना। वीआइपी के प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने यूपी विधानसभा चुनाव में 165 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने की घोषणा क्या कर दी। उसका असर बिहार राजग में दिखना शुरू हो गया है। राजग के दो घटल दलों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। भाजपा सांसद अजय निषाद ने साफ शब्दों में कहा है कि मुकेश सहनी को अगर एनडीए में रहना है तो उन्हें भाजपा से माफी मांगनी होगी और योगी जिंदाबाद कहना ही होगा। बता दें मुकेश सहनी बिहार में तो राजग के साथ हैं, पर यूपी में उनकी भाजपा से बात नहीं बन पा रही है। ऐसे में भाजपा के निषाद और वीआइपी के सहनी आमने-सामने आ गये हैं।
बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के अनुकंपा वाले बयान का जवाब देने के बाद मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सांसद अजय निषाद ने एक बार फिर मुकेश को निशाने पर लिया है। सांसद ने कहा कि यूपी में योगी के खिलाफ सहनी को चुनाव लड़ने का एलान नहीं करना चाहिए। कहा कि दो-दो बार चुनाव हारने के बाद भाजपा ने सहनी को एमएलसी बनाया, साथ ही मंत्री का पद भी दिया। मुकेश सहनी को हमारे साथ रहना है तो भाजपा से मांफी मांगनी पड़ेगी। इसके साथ यूपी के सीएम का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सांसद ने योगी जिंदाबाद कहने की भी शर्त रख दी।
अजय निषाद ने कहा कि बिहार में योगी जिंदाबाद और यूपी में योगी मुर्दाबाद नहीं चलेगा। सांसद अजय निषाद ने कहा कि सहनी को भाजपा से माफी मांगनी ही होगी और साथ ही योगी जिंदाबाद भी कहना होगा। सांसद ने यहां तक कह दिया कि किसी के आने या जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

You may have missed