November 20, 2025

ललन सिंह बोले- नीति आयोग के मूल्यांकन का मापदंड सही नहीं, धंधबाजों को किसी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं

  • कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश जदयू में शामिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

पटना। राजधानी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को जदयू द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत सदानंद सिंह के पुत्र इंजीनियर शुभानंद मुकेश और भभुआ के पूर्व प्रत्याशी शंभू सिंह पटेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गये। मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं जदयू में शामिल होने के पश्चात शुभानंद मुकेश तथा शंभु सिंह पटेल एवं प्रयाग सिंह कुशवाहा 1, अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सीएम नीतीश ने सबों को जदयू का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।


शुभानंद मुकेश का पार्टी पर पूरा हक
इस अवसर पर ललन सिंह ने दिवंगत सदानंद सिंह को नमन करते हुए कहा कि जेपी आंदोलन के समय से उनका सदानंद सिंह से व्यक्तिगत संबंध रहा और उनके सरल स्वभाव के कारण विरोधी भी उनके कायल थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश का पार्टी पर पूरा हक है और जिस सम्मान के वे हकदार हैं, उन्हें जरूर मिलेगा। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राजद शासनकाल का याद दिलाया।
बिहार हर क्षेत्र में सर्वाेच्च स्थान पर
उन्होंने पिछले दिनों आये नीति आयोग की रिपोर्ट पर कहा कि नीति आयोग के मूल्यांकन का मापदंड सही नहीं है। नीति आयोग बिहार की तुलना गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से न करे बल्कि बिहार के विकास की तुलना करनी है तो 2005 के पहले और 2020 के बाद के बिहार की तुलना करे, बिहार हर क्षेत्र में सर्वाेच्च स्थान पर खड़ा मिलेगा। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया, वह असाधारण है। शिक्षा के क्षेत्र में आज बिहार के चार जिले पूरे देश में टॉप पर हैं।


धंधबाजों को सरकार किसी भी कीमत पर छोड़नेवाली नहीं
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हैं और जिनके लोग इस अवैध कारोबार को चला रहे हैं वे लोग ही बिहार में शराबबंदी के खिलाफ माहौल बना रहे हैं। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और आगे भी लागू रहेगा। इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को सरकार किसी भी कीमत पर छोड़नेवाली नहीं है। सीएम नीतीश कुमार के राज में न किसी को बचाया जाता है और न फंसाया जाता है लेकिन जो लोग गड़बड़ करेंगे वे नहीं बख्शे जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य के 25 जिलों के किसानों को जैविक खेती के लिए प्रति एकड़ साढ़े 11 हजार रूपए दिए जाएंगे।
संगठन को मिलेगी मजबूती
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहलगांव से पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर शुभानंद मुकेश एवं भभुआ के पूर्व प्रत्याशी शंभू सिंह पटेल समेत पार्टी में शामिल होनेवाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री मुकेश एवं श्री पटेल के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम को मंत्री अशोक चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, संजय झा, जयंत राज, राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े, विधान पार्षद नीरज कुमार, संजय सिंह, संजय गांधी, पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ, मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश सचिव रंजीत झा समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने किया।

You may have missed