गया में भीषण सड़क हादसा : 2 छात्रों की मौत, 1 घायल
गया, बिहार। गया मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरियो मुख्य मार्ग पर शनिवार को सुबह सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन बच्चे ज्ञान भारती स्कूल बोधगया में 10 वीं की परीक्षा देने जा रहे थे। उसी क्रम में हरियो मुख्य मार्ग पास एक वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के मुताबिक, घायल छात्र को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। हालांकि अभी तक किसी भी छात्र की पहचान नहीं हो पायी है। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना प्रभारी ने बताया कि टनकुप्पा थाना क्षेत्र के एक छात्र और मुफसिल थाना क्षेत्र के एक छात्र रहने वाले हैं, जिसकी दुर्घटना में घटनास्थल पर मौत हो गई है।

