बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लोगों का इंतजार खत्म, जल्द जारी होगी नियुक्ति काउंसलिंग का शेड्यूल

पटना। बिहार में शिक्षकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सरकार जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। 94 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जिसमें 38 हजार शिक्षकों का चयन भी हो चुका है, लेकिन पंचायत चुनाव की वजह से नियोजन प्रक्रिया रोक दी गई है। वही अभी के नोटिस के अनुसार प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होना है। लेकिन शिक्षा विभाग के मुताबिक इसमें देरी हो सकती है। माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन शेड्यूल भी अगले साल यानि कि जनवरी में ही आने की संभावना है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक 1200 नियोजन इकाइयां ऐसी हैं जहां काउंसिलिंग नहीं हो पाई है। अब तक 38 हजार शिक्षकों का चयन काउंसिलिंग से कर लिया गया है। 31 दिसंबर तक पंचायत चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में इसके बाद ही शिक्षकों का नियोजन शेड्यूल जारी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों में 40518 प्रधान शिक्षक तथा 6421 हेडमास्टरों की भर्ती होनी है। इसका भी रास्ता साफ हीओ गया है। शिक्षा विभाग के मुताबिक इसी महीने शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेज देगा। और उम्मीद की जा रही है कि दिसम्बर के अंत तक विज्ञापन भी जारी हो सकता है।
बता दे की बिहार में 94 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया कई सालों से अटकी है। नियोजन में देरी को लेकर हाल ही में पटना में शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री ने भी कहा है कि जल्द ही नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिक्षकों को किसी के बहकावें में नहीं आना है। शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए अपर सचिव संजय कुमार ने बताया कि काउंसलिंग का शेड्यूल पंचायत चुनाव की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद घोषित की जा सकती है जो कि जनवरी के पहले करना मुमकिन नहीं लिहाजा काउंसलिंग शेड्यूल जनवरी के तीसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।