10 साल से फरार पटना के शातिर ठग को खोज रही तीन राज्यों की पुलिस, कोर्ट से आर्डर लेकर UP की EOU की टीम पहुंची पटना

पटना। तीन राज्यों की पुलिस को पटना के रहने वाले पटना का शातिर ठग की तलाश है। इसकी खोज में गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना पहुंची। टीम ठग अरूणेश मंडल को गिरफ्तार करने या पकड़े नहीं जाने की एवज में उसकी संपत्ति को कुर्क करने का कोर्ट से आर्डर लेकर आई थी। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश समेत तीनों राज्यों में ठगी का केस दर्ज है।
मैनपुरा इलाके में है घर
फरार शातिर अरूणेश मंडल का घर राजधानी पटना में पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके में गेट नंबर 33 के पास है। इसके पिता का नाम सीता राम है। उत्तर प्रदेश से पटना आई इंस्पेक्टर विजय प्रकाश की अगुवाई में आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहले पाटलिपुत्रा थाना गई। थानेदार से मिलकर कोर्ट से जारी वारंट को दिखाया। फिर स्थानीय पुलिस की टीम लेकर अरूणेश मंडल के घर गई। वहां 5 तल्ले का बड़ा मकान मिला। घर के बाहर दो-दो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। हालांकि पुलिस को वहां कोई भी नहीं मिला। काफी देर तक खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले कई सालों से यहां आया ही नहीं। अरुणेश 3 भाई है। फिलहाल उसका ठिकाना कहां है? इस बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है।
फरार अरूणेश मंडल एक बड़ा शातिर ठग है। वह लोगों का करोड़ों रुपए लेकर पिछले 10 सालों से लगातार फरार चल रहा है। इसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। इसकी तलाश उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली और छत्तीसगढ़ की पुलिस को भी है। इन दोनों राज्यों की पुलिस टीम भी उसे खोजते हुए पहले पटना आ चुकी है। मगर वह उनके हाथ नहीं लगा। पुलिस सूत्र बताते हैं कि तीनों ही राज्यों में रहकर उसने रुपए जमा कराने के नाम पर चीटफंड कंपनी चलाई। जब मोटी रकम के तौर पर करोड़ों रुपए जमा हो गए तो कंपनी बंद कर फरार हो गया। तब से आज तक वो पुलिस के हाथ नहीं लगा।

You may have missed