PATNA : परसा बाजार में 4 तो गौरी चक में 6 शराब धंधेबाज गिरफ्तार, चोरी की बाइक से घूम रहे चार बदमाश भी पकड़ाए
वाहन गश्ती के दौरान देसी शराब के साथ चार गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल भी जप्त
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में शराब के धंधे को सख्ती से बंद कराने को लेकर चल रहे सरकारी मुहिम के तहत परसा बाजार पुलिस ने खैराटाली गांव के पास से वाहन जांच के क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार 4 लड़कों को भारी मात्रा में देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
परसा बाजार थाना अध्यक्ष संजय प्रसाद के मुताबिक एक मोटरसाइकिल सवार राहुल राज एवं मुकेश कुमार के पास से 50 लीटर और दूसरे मोटरसाइकिल सवार पंकज व गोलू के पास से 70 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज रामकृष्णा नगर के रहने वाले हैं। यह लोग देसी शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे। इनके पास से दोनों मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त कर लिया है।

चिहुंट मुसहरी में शराब के धंधे से तौबा करने की दिलाई शपथ

फुलवारी शरीफ। परसा बाजार थाना पुलिस ने चिहुंट मुसहरी में सैकड़ों लोगों को शराब निर्माण नहीं करने, शराब नहीं बेचने और शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक बुद्धिजीवी लोगों की मदद से मुसहरी के लोगों को शराब कारोबार का हर तरह से त्याग करने की शपथ दिलाई गई है, साथ ही चेतावनी दिया गया है कि शराब कारोबार का पता चलने पर संबंधित लोगों को जेल भेजा जाएगा, उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा।
चोरी की बाइक से घूम रहे चार बदमाश गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना पुलिस ने लखना गांव के पास से वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार 4 लड़कों से पूछताछ की तो पता चला की बाइक चोरी की है। पुलिस टीम ने हीरो स्प्लेंडर बाइक सवार चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि लखना गांव के नीतीश कुमार, रोहित कुमार, सनोज कुमार और रोहित कुमार जिस बाइक से घूम रहे थे, वह चोरी की है। हालांकि लड़कों ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि बाइक चुराई हुई है। पुलिस ने चारों लड़कों को चोरी की बाइक मामले में जेल भेज दिया।
तारनपुर गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बांध स्थित तारनपुर गांव से दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने कुल 84 बोतल अंग्रेजी ब्रांडेड शराब भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान रोहित कुमार और विकास कुमार ने बताया कि अंग्रेजी शराब यह लोग चोरी छुपे बेचने का काम करते थे। थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि अंग्रेजी शराब बेचने वाले दोनों धंधेबाज को जेल भेज दिया गया।
खैरा गांव से 20 लीटर देसी शराब के साथ चार गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरा गांव से पुलिस ने छापामारी कर 20 लीटर देसी महुआ दारु बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक इसी गांव के रहने वाले बल्ली मांझी, महेश मांझी, उमेश मांझी और विनय मांझी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया।

