December 7, 2025

बिहार पंचायत चुनाव : 10वां चरण का शोर थमा, 8 दिसंबर को 34 जिलों के 53 प्रखंडों में होगी वोटिंग, 24,820 प्रत्याशी हैं मैदान में

पटना। बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण के लिए सोमवार शाम 5 बजे से प्रचार का शोर थम गया। दसवें चरण में 8 दिसंबर को 34 जिलों के 53 प्रखंडों में वोटिंग होगी। इस चरण की सीटों पर 10 और 11 दिसंबर को मतगणना होगी।
बताते चलें 10वें चरण में पदों की कुल संख्या 24 हजार 820 है, जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्य के 10 हजार 981 पद हैं। मुखिया के 817 पद हैं, पंचायत समिति सदस्य के 1106, जिला परिषद् सदस्य के 118, ग्राम कचहरी पंच के 10981 और सरपंच के 817 पद हैं। इस चरण में चुनाव लड़ने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 93 हजार 725 है। जिसमें पुरूष उम्मीदवारों की संख्या 42 हजार 953 तो महिला उम्मीदवारों की संख्या 50 हजार 772 है।
पदवार पुरूष उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 24 हजार 378, मुखिया पद पर 3293, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3484, जिला परिषद् सदस्य पद पर 801 उम्मीदवार, ग्राम कचहरी पंच पद पर 8 हजार 255 और ग्राम कचहरी सरपंच के पद पर 2472 उम्मीदवार चुनावी दंगल में किस्मत आजमा रहे हैं। महिला उम्मीदवारों की बात करें तो ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 27 हजार 972, मुखिया पद पर 3293, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 4050, जिला परिषद् सदस्य पद पर 660 उम्मीदवार, ग्राम कचहरी पंच पद पर 11 हजार 718 और ग्राम कचहरी सरपंच के पद पर 2616 उम्मीदवार ताल ठोक रही हैं।
2953 पदों पर निर्विरोध हुआ निर्वाचन
10वें चरण की सीटों पर 2953 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 100 उम्मीदवार, ग्राम कचहरी पंच पद पर 2852, ग्राम पंचायत मुखिया के 1 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इस चरण की कुल सीटों में से 116 पद किसी भी प्रत्याशी के नामांकन करने की वजह से खाली रह गए हैं। इसमें 114 पद ग्राम कचहरी पंच के और 2 पद ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। 10वें चरण की सीटों की मतगणना 10 और 11 दिसंबर को होगी।

You may have missed