PATNA : फतुहा प्रखंड के सभी पंचायतों के सरपंच का परिणाम घोषित

फतुहा। बुधवार देर शाम फतुहा प्रखंड के सभी 15 पंचायत के सरपंच का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें भी घोषित किए जा रहे परिणाम के साथ बदलाव का बयार बहता रहा। अलावलपुर पंचायत से अनीता देवी दूसरी बार सरपंच बनने में कामयाब रही है। उसफा से जितेंद्र कुमार, कोल्हर से उषा देवी, गोरी पुंदाह से केदारनाथ सिंह, जेठुली से रुबी देवी, जैतिया से रेणु देवी, डुमरी से चुनचन कुमार, पीताम्बरपुर से रानी देवी, बाली से धर्मवीर पासवान, मासाढी से सुनील कुमार सिंह, मानसिंहपुरपुर से अरुण सिंह, मोमिनपुर से संजीत कुमार, मोहिउद्दीन पुर से चंदरमणि कुमार, मोजीपुर से जयमंती देवी, रुकुनपुर से विजेन्द्र पंडित सरपंच पद पर चुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं।
