ललन सिंह का जगदानंद पर हमला, कहा- सेवादारी के नशे में हैं चुर, आत्म-चिंतन की जरूरत
पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के सेवादारी के नशे में चुर होकर आदरणीय श्री नीतश कुमार जी के साथ-साथ उनके दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी पिताजी को भी छद्म राजनीति में घसीटकर अपमानित किये जाने पर ट्वीट कर कहा कि आप कृतघ्न हैं, आपको आत्म-चिंतन की जरूरत हैं।
उन्होंने जगदानंद सिंह को स्मरण दिलाते हुए ट्वीट कर कहा कि 1985 में आपके बदले स्व. सच्चिदा बाबू के सुपुत्र को टिकट मिल चुका था और आप गिड़गिड़ा रहे थे तब आपके लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी से मिलकर हमलोगों ने ही अनुनय-विनय किया था और आपको टिकट मिली थी।


