बहाली की मांग को लेकर अभियंताओं ने किया राजधानी पटना में प्रदर्शन, लगाई गुहार
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से उत्तीर्ण सहायक अभियंता, असैनिक पद पर बहाली की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताली मोड़ के पास अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि इतने दिन बीत गए, लेकिन अब तक हमारी नियुक्ति नहीं हुई है। हमारे इंजीनियर मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान लें। क्या रिटायरमेंट के समय हमें नौकरी मिलेगी। 2016 में वैकेंसी आई लेकिन अब तक हम आंदोलन कर रहे हैं। इनका कहना था कि जल्द से जल्द नियुक्त किया जाए।
प्रदर्शनकारी अभियंताओं ने कहा कि सहायक अभियंता, असैनिक (02/2017) का अंतिम परिणाम 14 जुलाई 2021 को आया था। उसके बाद 24 अगस्त को इसकी अनुशंसा पथ निर्माण विभाग को भेज दी गई। लेकिन उसके बाद से आज तक ना तो विभाग का आवंटन किया गया और न ही इसके बारे में कोई नोटिस दी गई। बस आश्वासन दिया जाता है कि प्रक्रिया चल रही है। फाइल सामान्य प्रशासन विभाग, मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई गई है। अभियंताओं ने कहा कि रिजल्ट के बाद पांच महीने से हमलोग सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा कर थक चुके हैं। परीक्षा में सफल होने के बाबजूद बेरोजगार हैं। इस कठिन समय में हम मानसिक पीड़ा से गुजर रहे है। प्रदर्शनकारियों ने पथ निर्माण विभाग से अनुरोध कि विभागीय आवंटन सूची जारी करने के संबंध में जरूरी निर्देश दें ताकि जल्द नियुक्ति पत्र जारी किया जा सके।


