December 10, 2025

PATNA : शराब पीने व बेचने के मामले में गार्ड, होटल मैनेजर व जिम ट्रेनर समेत 55 भेजे गए जेल

पटना। शराब पीने व बेचने के मामले में बीते रविवार को राजधानी पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए रेलवे के गार्ड, होटल मैनेजर, जिम ट्रेनर समेत 55 आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से इन सभी को जेल भेज दिया गया।
बता दें रविवार को पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने पटना जंक्शन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर मुख्यालय की ओर से तैनात गार्ड मनोज कुमार को दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने शांति पथ स्थित शिवगंगा मकान में चल रहे जिम बी स्ट्रांग से जिम ट्रेनर दीपक कुमार, उसके भाई राहुल, विशाल उर्फ पिंटू, अभिषेक व जितेंद्र कुमार को शराब पार्टी के दौरान पकड़ा था। इसी प्रकार गांधी मैदान थाने की पुलिस ने राजेंद्र पथ स्थित सोमारिया होटल के मैनेजर विपिन कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। एसकेपुरी थाने की पुलिस ने राज चित्रकार, जक्कनपुर पुलिस ने अमन और मणि इंटरनेशनल के वेटर को शराब के नशे में पकड़ा था। वहीं एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने गोपालपुर के चंदन कुमार, शिवाला के रौशन कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, भीम पासवान और बड़ी रुकनपुरा के सुमन कुमार को शराब पीने के आरोप में पकड़ा था।

You may have missed