December 10, 2025

PATNA : गौरीचक पुलिस ने शराब के मामले में 18 लोगों को भेजा जेल

फुलवारी शरीफ। पटना के गौरीचक थाना पुलिस ने विभिन्न इलाकों से 18 लोगों को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष लालमणि दुबे के मुताबिक शराब निर्माण, कारोबार और शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न इलाकों से शराब बनाने वालों और पीने वालों में 18 लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करके जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार लोगों में सोसुम मांझी, लालदेव मांझी, लग्न मांझी, सोनू कुमार, प्रमोद मांझी, रामलगन मांझी, डोमन मांझी, रावण मांझी, श्याम बाबू मांझी, अयोध्या मांझी, टुन्नू मांझी, जगन मांझी, मनोज मांझी, गोला मांझी, अशोक मांझी और बालेश्वर मांझी शामिल हैं।

You may have missed