December 8, 2025

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर जोरदार हमला, कहा- अगर मीडिया ने जंगलराज बोला तो बंद हो जाएगा विज्ञापन

पटना, बिहार। बिहार में लगातार खराब होती कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार के ऊपर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव रविवार की शाम ही पटना पहुंचे थे और अररिया में पत्रकार को गोली मारे जाने की घटना के बाद आज उन्होंने नीतीश सरकार के ऊपर जोरदार तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए लिखा है… मधुबनी में पत्रकार अविनाश झा की हत्या के बाद कल फिर अररिया में एक और पत्रकार को गोली मारी गयी। कोई इसे जंगलराज कहेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी उस पर जुर्माना लगा देंगे, विज्ञापन बंद कर देंगे, ब्लैकमेल करेंगे, दूसरे तरीक़े से Manage कर लेंगे लेकिन गुंडागर्दी जारी रहेगी।

नेता प्रतिपक्ष एक तेजस्वी यादव एक पत्रकार को गोली मारे जाने की घटना के बावजूद बिहार में मेन स्ट्रीम मीडिया की बेबसी को लेकर तंज कसते नजर आए हैं। तेजस्वी यादव पहले से यह आरोप लगाते रहे हैं कि बिहार में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक के मेन स्ट्रीम मीडिया को सरकार ने विज्ञापन के जरिए कंट्रोल कर रखा है। तेजस्वी आज एक बार फिर से वही बात दोहरा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा है कि अगर इस बारे में किसी ने रिपोर्टिंग की तो उसका विज्ञापन बंद कर दिया जाएगा और सरकार विज्ञापन के जरिए मीडिया को ब्लैकमेल करेगी। इसके पहले तेजस्वी ने रविवार को पटना पहुंचने पर नीतीश सरकार पर हमला बोला था. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास जो बैठता है वही इस काम में लगा हुआ है। नीतीश कुमार के संरक्षण में शराब हर जगह मिल रहा है फिर शराबबंदी के नाम पर कुछ लोगों को ही क्यों पकड़ा जा रहा है।

You may have missed