समस्तीपुर में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
समस्तीपुर। बिहार में छठ महापर्व के बाद अपराध की संख्या में अत्याधिक वृद्धि देखने को मिल रही है। बता दें कि दिवाली के बाद से ही बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हत्या रेप और अन्य आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जहां राज्य में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के बाद नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार पर सवाल उठने लगे हैं वही राज्य में अपराधियों का मनोबल काफी अधिक बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवधा पंचायत के बेला स्थित, खरहैया से बेला जाने वाली सड़क मार्ग पर बेला गांव के पुल के पास शनिवार की देर शाम 22 वर्षीय युवक रोहित कुमार ठाकुर पिता नथुनीठाकुर की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो लोगों ने हसनपुर पुलिस को इस घटना की सूचना दिए, वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गए। बता दे कि तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस हत्यारे की पहचाना एवं गिरफ्तारी के लिए आगे की कारवाई में जुट गए हैं।

