December 9, 2025

पटना में डॉ. ब्रिज होमियोपैथी रिसर्च सेंटर की दूसरी शाखा का शुभारंभ, विधानसभाध्यक्ष बोले- बिहार के लोगों को मिलेगा अत्यंत लाभ

पटना। राजधानी पटना के जगदेव पथ के निकट आरा गार्डन मोड़ के पास होमियोपैथी चिकित्सा के लिए प्रसिद्ध डॉ. ब्रिज होमियोपैथी रिसर्च सेंटर की दूसरी शाखा बीसी जर्मन होमियो क्लिनिक का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंत्री नितिन नवीन, श्रवण कुमार, सासंद रामकृपाल यादव, कौशलेन्द्र कुमार, विधायक संजीव चौरसिया एवं एमएलसी विनोद कुमार मौजूद रहे।
क्लिनिक का शुभारंभ करते हुए विधानसभाध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि इस क्लिनिक के खुलने से बिहार के लोगों को अत्यंत लाभ मिलेगा। अब लोगों को जटिल बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे शहरों में नही भटकना पड़ेगा, उन्हें होमियोपैथी चिकित्सा अब बिहार में ही सुगमता से सस्ते दर पर मिल सकेंगी।
वहीं क्लिनिक के संस्थापक तथा बिहार के जाने-माने चिकित्सक डॉ. बीएम प्रसाद ने बताया कि महानगरों के तर्ज पर तैयार यह क्लिनिक देश के अन्य प्रमुख होमियोपैथी क्लिनिकों से अलग होगा। संभवत: मल्टीस्पेशलिटी होमियोपैथी क्लिनिक के रूप में पटना में स्थापित यह क्लिनिक हर वर्ग के मरीजों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

You may have missed