पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के देर से लैंडिंग को लेकर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा, जानें पूरा मामला
पटना। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को वीवीआइपी मूवमेंट होने के कारण स्पाइस जेट की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट (विमान संख्या 8721) अपने समय से पटना एयरपोर्ट पर नहीं लैंड कर सकी। वीवीआइपी मूवमेंट के कारण इसे दिल्ली से निर्धारित समय पर रवाना नहीं किया गया। पटना एयरपोर्ट पर इस विमान के लैंड करने का समय सुबह नौ बजे ही था। 10 बजे तक विमान के नहीं आने पर यात्रियों ने प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रबंधन की ओर से जब इस विमान को रिशिड्यूल कर शाम 5 बजे तक आने की सूचना प्रसारित की गई तब कुछ यात्री उग्र हो हंगामा करने लगे।

प्रबंधन की ओर से जब यह सूचना प्रसारित की गई कि जिन यात्रियों को परेशानी हो रही है और वे अपना रिफंड चाहते हैं तो काउंटर से रिफंड ले सकते हैं। इसके बाद विमान को रद्द किए जाने की अफवाह फैल गई। यात्री हंगामा करने लगे। काफी देर तक यात्रियों और प्रबंधन के बीच कहासुनी होती रही। जब यात्रियों को हकीकत पता चला तो मामला शांत हो गया। इसी बीच किसी यात्री ने एयरपोर्ट थाने को भी इस घटना की सूचना दे दी। हालाकि किसी तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
हंगामा कर रहे यात्रियों ने बताया कि इस विमान को सुबह 9 बजे ही पटना एयरपोर्ट पर लैंड करना था। दिल्ली से ही विमान उड़ान नहीं भर सका था। यात्रियों द्वारा बार-बार वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा जा रहा था। प्रबंधन की ओर से विमान को रिशिड्यूल होने की बात कही गई। इस विमान को रिशिड्यूल कर पांच बजे शाम तक आने की घोषणा की गई। इधर, विमान के लेट होने पर प्रबंधन की ओर से यात्रियों को सुबह में स्नैक्स व चाय दी गई। यात्रियों को दोपहर का भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

