December 8, 2025

CM नीतीश नाराज : 16 नवंबर को करेंगे शराबबंदी की विस्तृत समीक्षा, गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर करें सख्त कार्रवाई

पटना। पूर्ण शराबबंदी वाला राज्य बिहार के दो जिलों गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब के सेवन से बीते तीन दिनों में 33 लोगों की मौत से नीतीश सरकार के शराबबंदी पर सवाल खड़ा हो गया है। विपक्ष नीतीश सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में शराबबंदी को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने हाल की घटनाओं पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई करें।
सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शराबबंदी को सरकार ने सख्ती से लागू किया है। जो भी इसे कमजोर करने में लगे हैं, उनकी पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई करें। कोई भी गड़बड़ करने वाला किसी भी स्थिति में बचे नहीं। मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस मुख्यालय प्रतिदिन बैठक कर इसकी समीक्षा करे। हाल के दिनों में जहां-जहा घटनाएं घटी हैं, वहां दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर से लोगों को जागरूक करने के लिये व्यापक जन जागरूकता अभियान की जरूरत है। प्रमंडल स्तर पर जनजागरूकता अभियान प्रारंभ करने की रूपरेखा तैयार करें। पूर्व की तरह सभी लोगों को एक बार फिर से शपथ दिलानी है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी महिलाओं की मांग पर की गयी है। महिलाओं को फिर से प्रेरित करें ताकि गड़बड़ करने वालों की पहचान हो सके।
सीएम नीतीश ने कहा कि महापर्व के बाद 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की जायेगी। बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, गृह-सह-मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे।

You may have missed