December 8, 2025

पटना में काट रहे थे एटीएम मशीन, नवी मुंबई से बैंक की सर्विलांस टीम ने किया कॉल, 3 अरेस्ट

पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट में इंडसइंड बैंक का एटीएम है। गुरुवार की अहले सुबह 4 बजे के करीब अपराधी बैंक के एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे लाखों रुपए लूटने पहुंचे थे। इसके लिए अपराधी एटीएम के अंदर जा चुके थे और अपना औजार निकालकर एटीएम मशीन को काटना जैसे ही शुरू किया, वैसे ही एक अलर्ट बैंक के नवी मुंबई वाले आॅफिस में बैठे सर्विलांस टीम के पास पहुंचा। बगैर देरी किए सर्विलांस टीम ने पुलिस को कॉल किया और चंद मिनटों के अंदर छापेमारी कर 3 अपराधियों को धर दबोचा। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक अपराधी एटीएम के मॉनिटर को तोड़ चुके थे। पुलिस ने इसका खुलासा शुक्रवार को किया है। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें शत्रुघ्न कुमार, अभिषेक कुमार और सन्नी कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार तीनों अपराधी पटना के गोसाईं टोला के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार दो अपराधी एटीएम के अंदर थे और एक बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। अपराधी ने पहले खनती व अन्य औजार से एटीएम मशीन को उखाड़ने की कोशिश की लेकिन, मशीन को उखाड़ने में वे सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद उन्होंने एटीएम का मॉनिटर ही तोड़ दिया। फिर अपराधी मशीन के उस हिस्से को तोड़ने की कवायद में जुट गए थे, जिसमें कैश रखा जाता है, तभी इलेक्ट्रानिक सर्विलांस एक्टिव हो गया और मशीन से छेड़छाड़ का मैसेज सीधे नवी मुंबई में इंडसइंड बैंक की सिक्योरिटी टीम तक पहुंच गया। थानेदार एसके शाही ने बताया कि जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा और तीनों को पकड़ लिया गया। उनके सामानों को जब्त कर लिया गया है।

You may have missed