बिहार में जहरीली शराब से मौत पर सियासत गरमायी, विपक्ष ने CM नीतीश पर बोला हमला
पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से पिछले तीन दिनों में 33 लोगों की मौत की खबर ने सूबे की सियासत को गरमा दिया है। शुक्रवार को गोपालगंज में जहरीली शराब पीन से फिर से चार लोगों की मौत हो गई, इस तरह जिले में मरने वालों संख्या 18 हो गई। वहीं पश्चिम चंपारण के नौतन में जहरीली शराब पीने की वजह से 15 लोगों की जान जाने की बात सामने आई है। इस मामले को मुद्दा बनाकर विपक्षी दल बिहार सरकार को घेरने में जुट गयी है। राजद नेता तेजस्वी यादव व लोजपा सासंद चिराग पासवान ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
पीने वालों को ही सबक सिखाने की धमकी दे रहे
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में विगत तीन दिनों में ही जहरीली शराब से 50 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रशासन, शराब माफिया पर कार्रवाई करने की बजाय पीने वालों को सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं। तेजस्वी ने बकायदा इसको लेकर मुख्यमंत्री का वीडिया भी ट्वीट किया है।
चिराग ने भी खोला मोर्चा
इस घटना के बाद जमुई सांसद और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। चिराग ने ट्वीट कर सीएम नीतीश से सवाल पूछा है कि जहरीली शराब से हुई मौत का जिम्मेदार कौन है?
शराब तस्करों से मिले हैं प्रशासन के लोग
वहीं कांग्रेस ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि बिहार में शराब के बाद तस्करी का काम शुरू हुआ। आरोप लगाया कि शराब की तस्करी में पुलिस प्रशासन के लोगों की मिलीभगत है और शराबबंदी पर बेहतर पॉलिसी बनाने की भी जरूरत है।


