बिहार कांग्रेस ने स्वीकारी हार : प्रेमचंद बोले- चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प RJD ने छोड़ा ही नहीं था
पटना। बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस को अपना राजनीतिक वजूद बनाये रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं राजद नेता तेजस्वी ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है। कहा कि यह परिणाम क्रिकेट मैच की तरह था, अंतिम समय तक रोमांचक बना रहा।
राजद ने हमें धोखा दिया
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि हमने इसलिए उम्मीदवार उतारे कि हमारे पास चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प राजद ने छोड़ा ही नहीं था। राजद ने हमें धोखा दिया था। चुनाव परिणाम को देखते हुए पार्टी के अंदर प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग उठने पर प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि चुनाव परिणाम के लिए केवल प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। नतीजा आने के बाद ललित नारायण मिश्र के पोते और पूर्व जाले विधायक ऋषि मिश्र ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से इस्तीफा मांगा है।


