December 7, 2025

PATNA : बाढ़ प्रखंड के नदावां पंचायत में सभी निर्विरोध निर्वाचित

बाढ़। पटना के बाढ़ प्रखंड के नदावां पंचायत में किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार नहीं होने के कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। मंगलवार को मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच निर्विरोध निर्वाचित किए गए। मुखिया के पद पर मंजू देवी, सरपंच पद पर बिजली देवी तथा पंचायत समिति सदस्य के पद पर श्याम नंदन महतो के खिलाफ कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा। जिसके बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इसके अलावा 13 वार्ड सदस्य एवं पंच भी निर्विरोध विजयी हुए हैं। उनके सम्मान में बाढ़ कोर्ट एरिया में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें निर्विरोध निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।

You may have missed