December 9, 2025

दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे बजाने पर प्रतिबंध

फतुहा। मंगलवार को पटना के नदी थाना परिसर में दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना के एसआई कामेश्वर सिंह ने किया। बैठक में दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया। छठ पूजा के दौरान घाटों पर भी किसी तरह की वाद्य यंत्र बजाने तथा पटाखा छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। घाटों पर गोताखोर व सीडीआरएफ की टीम को तैनाती करने की मांग की है। इस मौके पर वार्ड पार्षद कमलेश पासवान, दीपक कुमार, हैपी मुखिया, राजकुमार मुखिया, शक्ति पासवान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

You may have missed