January 27, 2026

ECR : सहरसा एवं दरभंगा से आनंदविहार टर्मिनस के बीच कल से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर। आगामी पूजा त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा हेतु 01696/01695 आनंदविहार टर्मिनस-सहरसा-आनंदविहार टर्मिनस तथा 09642/09641 आनंदविहार टर्मिनस-दरभंगा-आनन्दविहार टर्मिनस, फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन निम्नवत किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
* 01696 आनन्दविहार टर्मिनस-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को आनन्दविहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.38 बजे, बरेली से 19.20 बजे, सीतापुर से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं. से 04.35 बजे, छपरा से 07.25 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.45 बजे, समस्तीपुर से 10.40 बजे, बरौनी से 11.55 बजे, बेगूसराय से 12.22 बजे, खगड़िया से 12.55 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 13.42 बजे छूटकर सहरसा 14.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 01695 सहरसा-आनन्दविहार टर्मिनस 31 अक्टूबर को सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर आनन्दविहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुंचंगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 05, कुर्सीयान के 02 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे।
* 09642 आनन्दविहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.08 बजे, लखनऊ से 08.45 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.10 बजे, रक्सौल से 18.00 बजे तथा सीतामढ़ी से 19.40 बजे छूटकर दरभंगा 21.05 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09641 दरभंगा-आनन्दविहार टर्मिनस पूजा विशेष 31 अक्टूबर को दरभंगा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनन्दविहार टर्मिनस 21.40 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण श्रेणी के 05 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे।

You may have missed