January 27, 2026

पटना के मीठापुर के निफ्ट कॉलेज में हो रहा क्राफ्ट बाजार का आयोजन, जानिए क्या-क्या हैं खास

पटना। राजधानी पटना में लम्बे इन्तजार के बाद अब फिर के कई तरह के आयोजन शुरू हो चूका है। जिसके बाद अब लोग जम कर इन आयोजनों में खरीदारी करने लगे है। जहाँ पिछली बार फोटो फेयर सहित कई आयोजन हुआ था वही अब राजधानी पटना में अब क्राफ्ट मार्केट का आयोजन शुरू हो गया है। बता दे कि यहाँ पर आप कई प्रकार के अनोखे सामान खरीद सकते है, जो सस्ते दामों में उपलब्ध हैं। इस क्राफ्ट मार्केट का सबसे बड़ी बात यह है की यहाँ मिलने वाले सभी सामान हाथो से बनाया गया है और यह बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है।

जानिए कहाँ हुआ है क्राफ्ट बाजार का आयोजन

बता दे कि इस क्राफ्ट बाजार का आयोजन बिहार की राजधानी पटना के मीठापुर के निफ्ट कॉलेज के कैंपस में इसका आयोजन किया गया है। यह कल यानी 30 ऑक्टूबर तक ही रहेगा। जानकारी के अनुसार, 11 से 6 बजे तक ये प्रदर्शनी चलने वाली है। इसमें आपको इस बार प्रदर्शनी में मधुबनी पेंटिंग, सोहराई पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग, वुडकार्विंग, पटना कलम, तसर शिल्प, सिक्की क्राफ्ट, लाह शिल्प, कन्यापूर्ति डॉल, जूट क्राफ्ट, मेटल क्राफ्ट, केन एंड बैंबू के स्टॉल देखने को मिलेगें। इसके साथ-साथ ही निफ्ट के स्टूडेंट्स भी इस बार अपना स्टॉल क्राफ्ट बाजार में लगाने वाले हैं। जिसमें वह अपनी द्वारा बनाई गई ज्वेलरी और पेंटिंग की प्रदर्शनी करेंगे।

You may have missed