January 27, 2026

पटना में नगर निगम तैयार करेगी तीन नए विद्युत शवदाह गृह, जानिए क्या है पूरा मामला

पटना। बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम क्षेत्र में तीन नये विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, बांस घाट में एक, दीघा घाट में एक और वार्ड 70 में नंदगोला घाट पर नया विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होगा। बता दे कि दीघा घाट पर पहले से एक विद्युत शवदाह गृह निर्मित है। वैसे में नया विद्युत शवदाह गृह बनने से दीघा और बांस घाट पर दो-दो विद्युत शवदाह गृह हो जाएंगे। इसके साथ साथ पहले से पुराने विद्युत शवदाह गृह का जीर्णोद्धार नगर निगम के द्वरा किया जाएगा। बता दे कि पटना नगर निगम सशक्त स्थायी समिति ने गुरुवार को इस संदर्भ में लाए गए प्रस्ताव को मंजूर कर दिया हैं। इसके साथ-साथ जो नया विद्युत शवदाह गृह बनेगा उसके निर्मित होने के पांच साल तक संचालन और मरम्मत का कार्य निजी एजेंसी के द्वरा किया जाएगा।

You may have missed