January 26, 2026

JDU प्रवक्ताओं का हमला, कहा- तेजस्वी ने लिया जेड ग्रेड नेता लालू यादव का सहयोग

पटना। बिहार जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, अरविंद निषाद और अभिषेक झा ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। नेताओं ने कहा है कि तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से कायर पुत्र हैं, जिन्होंने 2 सीटों पर उपचुनाव से पहले मिथ्या और भ्रम जाल पैदा कर खुद ही हार स्वीकार कर लिया है। तेजस्वी को अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने जेड ग्रेड के नेता लालू यादव, जिनके नेतृत्व में 2010 में 22 सीटों पर राजद सिमट गया था, उनका सहारा लिया।
उक्त नेताओं ने कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां से शिक्षा ग्रहण की है, जैसे पटना साइंस कॉलेज और बिहार कॉलेज आफ इंजीनियरिंग (वर्तमान में एनआईटी पटना) वैसी जगहों का मुंह आपके पुरखों ने भी नहीं देखा है। नेता प्रतिपक्ष को यह भी ज्ञान नहीं है कि चुनाव आयोग चुनाव का प्रबंधन करता है।
जदयू प्रवक्ताओं ने आगे कहा कि यह सच है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव को जनता के आशीर्वाद से नवंबर 2005 से ही राजनीतिक रूप से कटीला साबित कर दिया था, जिसके चलते पिता-पुत्र दोनों आज तक तड़प रहे हैं। आगे कहा कि सजायाफ्ता पिता के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद धारा 420 के आरोपी हैं। शायद इसी वजह से उन्हें ये सब बातें समझ नहीं आती है। उपचुनाव में दोनों सीटों पर इनके उम्मीदवारों की हार तय है।

You may have missed