September 13, 2025

बाढ़ एएसपी को मिली बड़ी कामयाबी, सरकारी राइफल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बाढ़। बाढ़ एएसपी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एएसपी लिपि सिंह ने देर रात छापेमारी अभियान चलाकर दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही सरकारी पुलिस राइफल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की है। बताया जाता है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में हथियारबंद लोगों के जमावड़े की सूचना एएसपी लिपि सिंह को मिली थी, फिर क्या था लिपि सिंह ने पूरे दल बल के साथ सलारपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम को करीब दस किमी तक पैदल चलना पड़ा। छापेमारी अभियान के दौरान दो अपराधी को भी पकड़ा गया है। पकड़े गए अपराधियों में धनंजय सिंह और मृत्युंजय सिंह शामिल है।

छापेमारी अभियान में बाढ़ थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह थाना के पुलिस कर्मियों के साथ ही गोरखा जवान भी शामिल थे। सलारपुर गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक थ्री नॉट थ्री .303 बोर की सरकारी पुलिस राइफल, दो देसी कट्टा और 47 गोलियां बरामद किया गया है। बरामद गोलियों में थ्री नॉट थ्री राइफल की गोलियां, इंसास और एके-47 राईफलों की गोलियां भी शामिल है। जिसमें थ्री नॉट थ्री .303 बोर की दस गोलियां, थ्री फिफ्टीन .315 बोर की 17 गोलियां, 5.56 इंसास राइफल की दो गोलियां, एके 47 राइफल की 18 गोलियां बरामद हुई हैं। इसके अलावा राइफल साफ करने की चिंदी, बिन्डोलिया भी बरामद हुआ है। करीब चार घंटे तक पूरे गांव में सघन छापामारी अभियान चलाया गया।

You may have missed